10 माह बीत जाने के बाद भी वापस नही पहुंची अपने घर,परिजन हो रहे परेशान।
बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर प्रखंड क्षेत्र के गिदरगंज गाँव की रहने वाली एक महिला विगत वर्ष 9 मार्च को अपने संबंधी के साथ नेपाल गई हुई थी।जहाँ से वह घर आने के क्रम में कहीं खो गयी।उनके सगे संबंधियों ने अपने स्तर से काफी खोज बीन किया।लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चल सका है।बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत राज श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के गिदरगंज वार्ड 8 निवासी स्व राम सुभग राय की 65 वर्षीय पत्नी फूल कुमारी देवी अपने संबंधियों के साथ नेपाल यात्रा पर गई हुई थी।
जो घर वापसी के क्रम में अपने संबंधियों से बिछड़ गई।जिसके बाद लोगों ने अपने स्तर से काफी खोज बीन किया।तथा परिजन ने गुम होने की सूचना थाने में लिख कर आवेदन भी दिया। लेकिन आज करीब दस माह बीत जाने के बाद भी उनका कोई अता पता नहीं चल सका है।इसको लेकर महिला के परिजन काफी परेशान है।गुमशुदा महिला की बहु उषा देवी ने बताया कि हम सभी घर के लोग काफी परेशान है।
उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 8235385283 दूसरा नंबर 9350685839 व 8873834759 जारी करते हुए लोगों से अपील किया है कि अगर गुमशुदा महिला कहीं मिले तो इसकी जानकारी उक्त मोबाइल नंबर पर देने की कृपा करेंगे।
Comments are closed.