भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। बुधवार को वार्ड नंबर 21 में अक्षत निमंत्रण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मनीष दास के नेतृत्व में आर लेन स्थित विशहरी मंदिर से कलश अक्षत लेकर दर्जनों कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ श्री राम प्रभु की बड़ी चित्र लेकर शोभा यात्रा के रूप में निकला गया।
बूढ़ानाथ चौक से खलीफा बाग चौक, खलीफा बाग चौक से खरमन चक्र होते हुए दीप नगर संकट टॉकीज घाट किनारा दिगंबर सरकार से होते हुए बुढ़ानाथ मंदिर मसानी काली में समापन किया गया। रास्ते के सभी घरों में अक्षत निमंत्रण श्री राम मंदिर का तस्वीर एवं सभी घरों में दीप जले ऐसा आवाहन करते हुए सैकड़ो कार्यकर्ता नाचते गाते हुए अक्षत निमंत्रण कार्य को आज से शुरूआत किया गया। निमंत्रण कार्यक्रम अब लगातार 15 जनवरी तक किया जाएगा और 22 जनवरी प्रभु श्री राम के गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त पर वार्ड के हर एक घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरंजन चंद्रवंशी, अभय घोष सोनू, आलोक सिंह ,ओमप्रकाश मंडल, दीपक घोष, दीपक सिन्हा, मुकेश सिंह ,योगेश पांडे ,आनंद पासवान ,माखन सिंह,अमित कुमार , राजेश टंडन, मनीष झा,,गौरव सिंगला,चन्दन पोद्दार, चन्दन कर्ण ,विशाल मंडल, अनामिका ठाकुर, अंजना प्रकाश,कुन्दन कुमारी, संगीता सिन्हा, रेखा साह, रिंकू वर्मा, गुडिया वर्मा , लक्ष्मी साह, रवि कुमार, पिंटू मंडल, आदि दर्जनों कार्यकर्ता श्री राम के नारों के साथ अक्षत निमंत्रण में रहे।
Comments are closed.