समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड में सुविधा विहीन मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा सभी मूलभूत सुविधा —बीडीओ श्रुति…
लोक सभा चुनाव के मध्यनजर बीडीओ ने किया कई पंचायतों के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के खैरी,कानुबिशनपुर, रेबड़ा,दिनमनपुर उत्तरी और दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के दर्जनों मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति ने किया।
इस दौरान संवादाताओं को बताया कि आसन्न लोक सभा चुनाव 2024 के तैयारी के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।इसमें देखा जा रहा है कि मतदान केंद्र भवन मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय,रैंप,पेयजल,बिजली,पहुंच पथ की उपलब्धता कैसी है।साथ ही उन्होंने कहा कि सुविधाविहीन मतदान केंद्रों पर समय सीमा के अंदर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज जिन मतदान केंद्र भवनों का सत्यापन किया गया है।उसमे से पंचायत भवन खैरी,बुनियादी विद्यालय खैरी,मध्य विद्यालय कानुबिशनपुर,प्राथमिक विद्यालय भूपतिपुर,पुस्तकालय भवन चकोटी,अनुसूचित जाति चौपाल इलमासनगर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय रैनी,मध्य विद्यालय सिरोपट्टी, मध्य विद्यालय रेबड़ा गोटियाही आदि प्रमुख है।मतदान केंद्र सत्यापन के मौके पर बी एल ओ लाल बाबू,दिलीप कुमार राम,श्याम कुमार,कुमारी अमिता, मो अली,सुनील कुमार,दिनेश सहनी,कैलाश सहनी,योगेंद्र मांझी, राकेश कुमार,मुरारी कुमार आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.