समस्तीपुर: डीलरों के द्वारा बडे़ पैमाने पर राशन दो से तीन माह का गोल माल करने के विरूद्व उपभोगताओं के द्वारा लगायी गयी आरोप…
बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर डेस्क: भाकपा (माले) के जनसंठन अखिल भातीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस)की बैठक सिघिंयाखूर्द पंचायत में भाकपा (माले)नेता सह खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय के पर्यवेक्षण में रामगणेश राय की अध्यक्षता व मो०अलाउद्दीन के संचालन में बैठक सम्पन्न हुई।
इस बैठक को उपेन्द्र राय,राम गणेश राय, मो०अलाउद्दीन,मो०कैशर, मो०उसमान,मो०आले,मो०आजाद, मो०शमशाद,संजय महतो,संजीत कुमार साह,अजीमा खातुन,मदीना खातुन,गीता देवी,सावित्रि देवी,सरीता देवी,भीला देवी आदि ने बैठक को संबोधित किया।बैठक में काफी संख्या में खेत मजदूरों ने भाग लिया और पिछले कार्यों की समीक्षा करते हुए खेग्रामस को मजबूत करने गरीबों के विभिन्न योजनाओं में लूट खसोट करने और लाभ नही देने की बात सामने आई है।
जैसे जनवितरण प्रणाली विक्रेता राकेश झा द्वारा एक माह का राशन देने वो भी कम वजन में राशन देने और राशन उपभोगताओं से तीन वार अंगूठे का निशान लेने एवं मनरेगा मजदूरों को नियमित काम नही देने और बकाया मजदूरी की राशि का भुगतान कराने मनरेगा योजना में चल रहे कार्य स्थल पर बोर्ड नही लगाने और बडे़ पैमाने पर अनिमित्ता होने की उच्च स्तरीय जांचकर कारवाई करने की मांग उठाई गयी।कारवाई नही होने पर आंदोलन करने की बात बैठक में उठाई गयी।वही उपेन्द्र राय ने कहा केन्द्र की सरकार मनरेगा मजदूरों के राशि में कटौती कर दिया है।प्रधानमंत्री आवास योजना बंद कर दलितों गरीबों मजदूरों के साथ अन्यायपूर्ण रबैया अपना रही है।
मोदी सरकार के सासन काल में लोकतंत्र व संविधान खतरे में है।दलितों गरीबों आदिवासियों पर दमन-शोषन अत्याचार बढ़ गया है और गरीबों मजदूरों का केन्द्र प्रायोजित योजना में बडे़ पैमाने पर हो रही धांधली का जांच जिला प्रशासन से मांग किया गया है।
Comments are closed.