बिहार न्यूज़ लाइव/ सिवान डेस्क: नौतन। प्रखंड क्षेत्र के मुरारपट्टी पंचायत के सिसवाॅं में भूमि-पूजन के साथ ही छठ-घाट के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया। बता दें कि सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में योगदान दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सबसे महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है। इनमें ग्रामीण एवं पंचायती स्तर पर नल-जल, गली नाली पक्की आदि प्रमुख हैं।
इनके अलावा कुछ अन्य भी योजनाएं हैं, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में योगदान मिल रहा है। ऐसे में कुओं का सौन्दर्यीकरण, श्मशान घाट एवं छठ-घाट आदि का निर्माण शामिल है।
इसी के तहत मुरारपट्टी मुखिया हवलदार अंसारी द्वारा सिसवाॅं गाॅंव के पश्चिम में स्थित छठ-घाट का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके लिए गुरुवार को भूमि-पूजन किया गया। भूमि-पूजन का कार्य वार्ड सदस्य राकेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया। मौके पर उप-मुखिया प्रतिनिधि नितिन कुमार सिंह, दिलीप कुमार मिश्र उर्फ गुड्डू, सिंहासन चौधरी, पानमहम्मद, जमादार अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.