हाजीपुर: जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के साथ-साथ अंचल कार्यालय में भू-दस्तावेजों के डिजिटाइजेशन कार्यों का किया गया अवलोकन !
बिहार न्यूज़ लाइव /हाजीपुर डेस्क: _डॉ०संजय( हाजीपुर)-इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन जिलाधिकारी,वैशाली,यशपाल मीणा के द्वारा हाजीपुर, महुआ एवं महनार अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने चल रही परीक्षा का अवलोकन किया एवं केंद्र पर उपस्थित दण्डाधिकारियों को पूरी चौकसी रखने का निर्देश दिया।
यहां से निकलने के बाद जिलाधिकारी हाजीपुर अंचल कार्यालय गए और इस क्रम में हाजीपुर एवं बिदुपुर दोनों अंचलों के चल रहे भू-दस्तावेजों के डिजिटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया एवं प्रगति की समीक्षा की । जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य में तेजी लाने के लिए यहां पर कंप्यूटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी महनार स्थित बालक उच्च विद्यालय भी गए, वहां पर बाउंड्री की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई तथा वहां अतिक्रमण भी था। जिलाधिकारी के द्वारा विद्यालय परिसर से अतिक्रमण को तुरंत हटाने एवं बाउंड्री को पूरी तरह से दुरुस्त करा देने का निर्देश दिया गया। यहां क्षतिग्रस्त कमरे भी थे जिसे पूरी तरह से डिमोलिश करने का प्रस्ताव देने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
Comments are closed.