बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी जिला एवं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के मिर्जामुराद थाना के तमाचाबाद पुलिस चौकी प्रभारी आरके वर्मा इन दोनों अपराधियों पर मेहरबान क्षेत्र में चर्चा है कि अपराधियों के लिए चौकी प्रभारी बनते हैं दयावान प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर संचालित अंकित हॉस्पिटल पर ठटरा गांव निवासी राहुल विश्वकर्मा सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन से घायल अपने पुत्र के इलाज में लापरवाही करने का शिकायत करने जप पहुंचा तो निजी अस्पताल के व्यवस्थापक एवं मौजूद उनके स्टाफ द्वारा गाली गलौज देते हुए मरीज एवं गार्जियन को धक्का देकर अस्पताल से बाहर धकेल दिया गया और अस्पताल के स्टाफ द्वारा गाली देते हुए जिले के डीएम तक को चैलेंज देते हुए स्टाफ ने कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता किसी के यहां शिकायत कर लो मेरा कुछ उखड़ने वाला नहीं है इस मामले का सोशल मीडिया पर जोरों पर वीडियो वायरल हो रहा है इसके बावजूद पीड़ित ने तमाचाबाद पुलिस चौकी पर जाकर निजी अस्पताल के स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार व गाली गलौज धमकी दिए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र चौकी प्रभारी आरके वर्मा को दिया गया तभी एक पुलिसकर्मी ने कहा कि डॉक्टर साहब को मैं डांट दिया हूं जाओ उनसे तुम्हारा खर्चा जो लगा है ले लो सुलह समझौता कर लो पीड़ित ने सूलह समझौता से इनकार करते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस से गुहार लगाई इस मामले में दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अपराध करने वालों पर चौकी प्रभारी दया दिखाते हैं इसी तरह 28 जनवरी को सब्जी मंडी के पास एक बस्ती में एक व्यक्ति अपने आप को बिजली विभाग का जेई बताते हुए घरों पर लगे मीटर को चेक करने लगा और बिल बकाया की रसीद मांग कर हिसाब जोड़कर पैसे की डिमांड करने लगा जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा उस व्यक्ति को तमाचाबाद पुलिस चौकी पर जनता द्वारा पहुंचा दिया गया उस मामले में जब चौकी प्रभारी आरके वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शराब के नशे में कोई अपने आप को कुछ भी बता देगा तो उसको हम थोड़ी मान लेंगे क्षेत्रवासियों का मानना है कि कई लोगों से फर्जी बिजली विभाग का जेई बताते हुए रुपए ले चुका है उसके बावजूद 29 जनवरी को शांति भंग की धारा में चालान कर छोड़ दिया गया क्षेत्र में चर्चा है की चौकी प्रभारी अपराधियों के लिए दयावान साबित हो रहे हैं
Comments are closed.