अररिया,भरगामा:प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत भरगामा में एक सौ दिनों के अंदर 470 गरीबों का घर बनेगा. पीएम आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार ने बताया कि भरगामा में 10,विरनगर पूरब में 32,विरनगर पश्चिम में 19,धनेश्वरी में 26,हरीपुरकला में 04,जयनगर में 08,खजुरी में 0,खुटहा बैजनाथपुर में 80,कुसमौल में 03,मनुल्लाहपट्टी में 41,नया भरगामा में 04,पैकपार में 30,रघुनाथपुर उत्तर में 36,रघुनाथपुर दक्षिण में 14,आदिरामपुर में 09,शंकरपुर में 42,सिमरबनी में 30,सिरसिया हनुमानगंज में 38,सिरसियाकला में 21,विषहरिया में 23 लोगों का आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है.
यानी किसी भी परिस्थिति में 100 दिनों वाले मिशन को इस अवधि में धरातल पर आवास को पूर्ण कर लेना है. सरकार के उक्त सकारात्मक पहल से लाभुकों को सौ दिनों के अंदर अपना आशियाना होगा. वहीं बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में भरगामा को 470 आवास का भौतिक लक्ष्य प्राप्त है. इसको लेकर प्रखंडों में लाभुकों का निबंधन तो जिला स्तर से स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सभी योग्य लाभुकों को 15 सितंबर तक आवास की स्वीकृति और प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान करते हुए एक सौ दिनों के अंदर संबंधित आवासों को पूर्ण कराया जाना है.
योग्य लाभुकों से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर प्रखंड स्तर से लाभुकों का आवास सॉफ्ट पर निबंधन कराया जा रहा है,जिसे जिला स्तर से आवास स्वीकृति के लिए अग्रसारित किया जा रहा है.
निबंधन के दौरान लाभुकों से प्राप्त आधार संख्या,बैंक खाता और मनरेगा जॉब कार्ड की गहनता से जांच की जा रही है,ताकि लाभुकों को सहायता राशि का भुगतान सहजता से किया जा सके. बताया गया कि स्वीकृति के बाद लाभुकों को अनुमान्य 90 से 95 दिनों के समतुल्य अकुशल मजदूरी का भुगतान मनरेगा योजना से हो सके,इसके लिए पीओ और रोजगार सेवक से सहयोग और समन्वय स्थापित किया जा सकता है.