अररिया: जल्द हो भरगामा के पीएचसी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई,नहीं तो हमने उग्र आंदोलन का रास्ता छोड़ा नहीं: प्रमुख..
बिहार न्यूज़ लाईव / वरीय संवाददाता अंकित सिंह।अररिया डेस्क: जिले के भरगामा प्रखंड के पूर्व प्रमुख विजय यादव ने प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार के खिलाफ विभागीय एवं प्रशासनिक कार्रवाई ना होने से स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों द्वारा गरीब एवं असहाय मरीजों के आवाजों एवं आरोपों को बार-बार प्रमुखता से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभागों को ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है।
लेकिन स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देना और दोषी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना सरकार के लचर व्यवस्थाओं को दर्शाता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि,अगर समय रहते हुए भरगामा अस्पताल में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार के भरगामा हाट स्थित सावित्री कॉम्प्लेक्स में खुले उनके निजी माँ क्लिनिक में अवैध उगाही का धंधा जल्द बंद नहीं किया जायेगा।
तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल के ड्यूटी के समय में अपने निजी माँ क्लिनिक में गरीबों का शोषण करना बंद नहीं करेंगे, एवं सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आने वाले गरीब मरीजों के साथ लापरवाही बरतना बंद नहीं करेंगे। तो वे अपने चेतावनी के अनुसार उग्र आंदोलन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं इस संबंध में डीएम इनायत खान ने जल्द हीं बड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Comments are closed.