अररिया: राशन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक डीलरों पर मुकदमा,अन्य डीलरों के खिलाफ भी गंभीर कार्रवाई होने की है संभावना
बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा प्रखण्ड में राशन वितरण में धांधली,कार्ड धारकों से अभद्रता और अन्य अनियमितता के मामलों में डीएसओ के निर्देश पर कराई गई जांच के बाद फारबिसगंज एसडीएम ने बड़ा एक्शन लिया है। फिलहाल एक राशन दुकानों पर गंभीर कार्यवाही की गयी है। राशन डीलरों के खिलाफ राशन की कालाबाजारी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए उनकी दुकानों को निलंबित किया गया है तो कई अन्य डीलरों के खिलाफ भी गंभीर कार्यवाही होने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जाता है,कि भरगामा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राशन वितरण में लगातार गंभीर शिकायत आला अफसरों और जनप्रतिनिधियों तक पहुंच रही थी,लेकिन गंभीर कार्यवाही नहीं होने के कारण अधिकांश राशन डीलर बेपरवाह बने हुए थे। राशन की कालाबाजारी करने से भी कोई डीलर नहीं रूक पा रहा था,जिस कारण काफी गृहस्थियों को खाद्यान्न नहीं मिल पाता था। राशन की हो रही इस कालाबाजारी को लेकर अब प्रशासनिक कार्यवाही की गयी है। जिला आपूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि भरगामा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से राशन वितरण में अनियमितता के सम्बंध में मिली शिकायत के आधार पर विभागीय स्तर पर जांच कराई गयी।
इसमें राशन डीलर के खिलाफ मिली शिकायत को सही पाया गया और राशन की कालाबाजारी साबित हुई। मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी को अवगत कराया गया और उनके निर्देशन में सम्बंधित राशन डीलर पर मामला दर्ज कराया गया है। वहीं प्रखंड आपूर्ति अधिकारी रामकल्याण मंडल ने बताया कि खजूरी पंचायत के राशन डीलर मिथलेश कुमार पासवान के नाम जन वितरण प्रणाली दुकान को आवंटित किया गया था। यहां पर शिकायत मिली थी कि राशन डीलर खाद्यान्न वितरण में अनियमितता कर खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रही है।
यह आरोप जांच में साबित होने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में राशन डीलर के खिलाफ भरगामा थाना में विभागीय तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराकर दुकान निलंबित कर दी गयी है। उन्होंने ये भी कहा कि वरीय अधिकारी के दिशा निर्देश के अनुपालन में आगे भी शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ जांचोपरांत इसी तरह की कार्यवाही की जायेगी। वहीं इस संबंध में जब थाना प्रभारी मनीष कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि आवेदन मिला है। जांच-पड़ताल के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.