बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह /अररिया। जिले के भरगामा थाना क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की बढती घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने 28 फरवरी के देर रात्रि को शंकरपुर पंचायत के वार्ड 7 स्थित रामकुमार सिंह के सुनसान घरों के ताले को तोड़कर लगभग 60 हजार रूपये की जूट चोरी कर फरार हो गया। इस घटना को लेकर गृहस्वामी रामकुमार सिंह ने 29 फरवरी को भरगामा थाना में आवेदन दिया है,उन्होंने लिखित आवेदन के माध्यम से बताया है,कि उनके घरों के ताला को तोड़कर 29 बोझा जूट अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है
जिसका अनुमानित किमत लगभग 60 हजार रूपये होगा। वहीं उन्होंने मौखिक तौर पर बताया कि वे 29 फरवरी को सुबह के 6 बजे जब अपने घर पहुंचा तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे लगभग 80 से 85 बोझा जूट में से 29 बोझा जूट गायब है। पूछने पर उन्होंने बताया कि थाने में आवेदन देने के लगभग 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। इस चोरी की घटना से घबराए रामकुमार सिंह ने कहा कि चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों का हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ता हीं जा रहा है। नतीजतन दुकानों में चोरी करने वाले चोर अब घरों में चोरी करने लगे हैं।
पुलिस प्रशासन के लिए चोरी की घटना को रोकना,चोरी करने वाले गिरोह को दबोचना और चोरी गए सामानों को बरामद करना आसान नहीं रह गया है। चोरों की चुनौति का मुकाबला करने में पुलिस महकमा गंभीर नहीं दिख रहा है। पुलिस अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से गांव की पर गश्त लगाने का दावा कर रही है। एसपी भी अपराध समीक्षा के दौरान अपराध नियंत्रण का निर्देश देते रहते हैं लेकिन इसका असर उनके मातहत अधिकारियों पर नहीं है। पुलिस कर्मी उनके निर्देश को एक कान से सुनकर मानो दूसरे कान से निकाल देते हैं। यही वजह है कि भरगामा में पुलिस की गश्ती व्यवस्था गतिविधि पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा है।
उनका ये भी कहना है कि भरगामा पुलिस के गश्ती दल को इतना फुर्सत ही नहीं है कि वे गांव-गांव में गश्ती दल लेकर पहुंच सकें। यही वजह है कि चोरों का गिरोह बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जा रहा है। और प्रभावित गृहस्वामी छाती पीटते रह जाते हैं। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई लिखित सूचना उन्हें नहीं मिली है।
Comments are closed.