अररिया/भरगामा
भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के निकट पोखर में बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलते हीं इलाके में सनसनी फैल गई. देखते हीं देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह के करीब 10 बजे खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के पूर्व मुखिया फूल कुमार मिश्र के पुत्र विपन कुमार वार्ड संख्या 13 स्थित शिव मंदिर के पीछे अपने पोखर में मछली पकड़ने गया तो देखा कि पोखर के किनारे श्यामला रंग का लगभग 23 वर्षीय एक अज्ञात युवक ब्लू कलर का जींस एवं ब्लू कलर का शर्ट पहने हुए मृत अवस्था में पड़ा हुआ हुआ है.
उन्होंने इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को दिया,लेकिन शव का सही पहचान नहीं हो पाया. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि शव के ऊपर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं था. घटनास्थल पर लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि उक्त युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है.
थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव खुटहा बैजनाथपुर गांव से बरामद हुआ है. शव की पहचान के लिए आसपास के थाने से संपर्क किया जा रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.
Comments are closed.