अररिया:चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अररिया:भरगामा पुलिस ने बाइक चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. बुधवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस को मंगलवार की देर रात को गुप्त सूचना मिली कि लछहा नदी के पुल के पास चार से पांच की संख्या में चोर एकत्रित हुआ है |

जो किसी बड़ी घटना की योजना बना रहा है. सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस उक्त स्थानों पर पहुंची तो जयनगर गांव निवासी नुनूलाल यादव के 25 वर्षीय बेटा गौरव यादव पकड़ाया. गौरव की निशानदेही के आधार पर थाना क्षेत्र के गजबी गांव निवासी मोहम्मद अजीम के 34 वर्षीय बेटा मोहम्मद अली राजा ऊर्फ बेचन और मोहम्मद इकराम का बेटा मोहम्मद मासूम के घर छापेमारी की गई |

- Sponsored Ads-

तो मोहम्मद अली राजा ऊर्फ बेचन के घर से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल और मोहम्मद मासूम के घर से एक बुलेट बाइक को जप्त करते हुए मोहम्मद अली राजा ऊर्फ बेचन और गौरव को गिरप्तार कर लिया गया. जबकि मोहम्मद मासूम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

- Sponsored Ads-

Share This Article