-आशा प्रशिक्षकों के साथ यूज एंड थ्रो की नीति अपना रही राज्य स्वास्थ्य समिति
बिहार न्यूज़ लाइव / मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट / आठवीं शिक्षा लगभग 45 उम्र पार कर चुकी स्वास्थ्य विभाग के प्रमाणित सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा की उंगलियां अब मोबाइल गैर संचारी रोग एप पर थिरकेगी इस प्रकार की चुनौतियों का सामना करने के लिए बिहार राज्य के 38 जिलों के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है.
जल्द ही सभी जिलों में आशा को एनसीडी ऐप पर रिपोर्ट संग्रह करने का प्रशिक्षण चालू हो जाएगा. मालूम हो कि गैर संचारी रोग (एनसीडी) जिसके अंतर्गत उच्च रक्तचाप, मधुमेह, महिलाओं के गर्भाशय के मुंह का कैंसर,स्तन का कैंसर एवं पुरुष एवं महिलाएं दोनों के मुंह का कैंसर जैसे खतरनाक बीमारियों से बचाव हेतु प्रशिक्षण देने की विभाग की बहुत बड़ी संवेदनशील कार्यक्रम है क्योंकि आज यह बीमारी आम हो गई है जिसके कारण अल्पायु में मरने वालों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है
परिणाम परिवार बिखरते जा रहे हैं इसी संवेदनशील मुद्दों पर कार्य करने को ले राज्य स्वास्थ्य समिति हर लोग स्वस्थ हो गंभीर बीमारी से बचें को लेकर 38 जिलों के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कराया. वही प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न जिलों के प्रशिक्षकों ने राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों से मांग किया कि साल में मात्र तीन से चार महीना कार्य मिलता है बाकी दिन हम बेकार रहते हैं इस मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए. हम लोगों के साथ यूज एंड थ्रो की नीति अपनाई जा रही है
जबकि हम लोग विगत 12 वर्षों से आशा को प्रशिक्षण देते आ रहे हैं अब आशा मोबाइल ऐप चलाने में भी कुशल रहेगी. लेकिन प्रशिक्षकों के प्रति सहानुभूति रवैया नहीं अपनाई जा रही है. जबकि लगभग 185 प्रशिक्षक ही पूरे बिहार में है अगर इन्हें विभिन्न जिलों में संचालित एनसीडी क्लीनिक में भी लगा दिया जाए परिणाम बेहतर दिखेगा लेकिन अन्य एजेंसियों से कार्य ली जाती है और प्रशिक्षक यूं ही बेकार रह जाते हैं.
मुंगेर के प्रशिक्षक निरंजन कुमार अजय कुमार वर्मा,खगड़िया के पंकज कुमार ,बांका के पवन कुमार, बृजेश कुमार भागलपुर के चंद्रकांत भारती पंकज कुमार, दीपक कुमार,प्रतिमा कुमारी, पूर्णिया के अजय कुमार कटिहार के आशीष कुमार छपरा के रामाकांत कुमार अरवन के अखिलेश उपाध्याय, सीतामढ़ी के नीतू सिंह बक्सर के सरिता पांडेय नालंदा के राज किशोर कुमार लक्ष्मीकांत कुमार मोतिहारी के आभा पांडेय औरंगाबाद के मुकेश कुमार, उदय कुमार, रंजन कुमार बेगूसराय की अनिता कुमारी बांका के पवन कुमार नीलम कुमारी ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मांग किया है कि जल्द से जल्द अन्य सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें समाहित किया जाए.
इधर प्रशिक्षक के हित के लिए राज्य स्तरीय संघ का भी निर्माण किया गया है जिसके पदाधिकारी राजीव कुमार बताते हैं कि प्रशिक्षक के हित में रणनीति बना रहे हैं लेकिन सकारात्मक परिणाम आज तक नहीं दिख रहा है.
.
Comments are closed.