सारण: सड़क दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल व पी एम सी एच मे भर्ती शिक्षिका को दी सहायता राशि

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / सारण जलालपुर|बीस दिनों पूर्व विद्यालय आने के क्रम मे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व पी एम सी एच मे ईलाजरत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शंकरडीह की शिक्षिका शकुंतला कुमारी से शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर ₹25000 की सहायता राशि दी है|

 

शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शकुंतला मैडम ने सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर खो दिया है|वे लगभग बीस दिनो से पीएमसीएच पटना में जीवन और मौत से जूझ रही है|

- Sponsored Ads-

 

  • उन्होंने बताया कि जलालपुर के शिक्षकों की ओर से दी गई ₹25000 की सहायता राशि उन्होंने रविवार को पीएमसीएच के वार्ड में भर्ती शकुंतला मैडम के हाथों में दी है|इस पर उनके परिजनो ने साधुवाद दिया है|मौके पर सुरेंद्र राम, ताराशंकर महतो, मुकेश तिवारी ,गोपेश पांडेय भी उपस्थित थे|

 

- Sponsored Ads-

Share This Article