बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा।अंतर्राष्ट्रीय नशा दिवस पर जन जागरूकता रैली अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचक के निदेशक मृत्युंजय तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई।नव निर्मित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल रामेश्वरपुरम से निकाली गई जन जागरूकता रैली मस्तिचक,पोझि,खजौली,परसा बाजार,दरोगा राय चौक,हॉस्पिटल रोड, सैदपुर महम्मदपुर होते हुए अस्पताल पहुँची।
जन जागरूकता रैली में शामिल कर्मी द्वारा तख्ती पर लिखी अश्लोगन,नशा छोड़ो बोतल तोड़ो,नशा मुक्त भारत अभियान,हर दिल की अब यही है चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत, जन-जन की हो यही पुकार नशा त्यागो अबकी बार,नशे की आदत छोड़,खुशी जीवन से नशा जोड़ो, जन-जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश,गज भांग शराब तंबाकू तन मन धन के यह सब डाकू,नशा नाच की जर है भाई इसके फल आती ही दुखदायी, गुटखा खाना पान चबाकर बढ़ाना चाहते हो ओमान कैंसर होगा, बिगारी बढ़ेगी चली जाएगी जान, जब जाएगी ये आत्मा तभी होगा नशे का खात्मा,नशा नस का दूजा नाम तन मन धन तीनों बेकल जैसी अश्लोगन के माध्यम जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
जन जागरूकता रैली में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी के साथ परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार,कर्मी अमित सिंह,समाजसेवी चंदन सिंह,शैलेश गिरी,भूलन सिंह,विकास कुमार,मनीष कुमार सिंह अमोद शर्मा,छबि तिवारी,छाया तिवारी,खुशी कुमारी,नेहा पांडेय,सुनीता कुमारी,मनीषा कुमारी आदि सैकड़ो स्वास्थ्य कर्मी,छात्रा ने सराहनीय योगदान किया।
Comments are closed.