बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दिघवारा नगर।आयुष्मान भारत योजना गरीबो के लिए वरदान साबित हो रहा है,अब किसी भी आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को किसी भी बीमारी में बेहतर इलाज के लिए अपनी जमीन गिरवी रखनी नही पड़ रही है और ना ही किसी से ब्याज पर कर्ज लेने की जरूरत पड़ रही है,
उक्त बातें दिघवारा प्रखण्ड के त्रिलोकचक पंचायत के इश्मेला गाँव स्थित मनरेगा भवन परिसर में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लगे शिविर में पहुँचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कही।उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों के केंद्र सरकार द्वारा गरीबो के हित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि बहुत जल्द आपसबों के घरों में भी महानगर के तर्ज पर पाइप लाइन के द्वारा गैस कनेक्शन दी जाएगी।
गैस कनेक्शन के लिए प्रारम्भिक तौर पर आवेदन भरे जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हमेशा से बेहतर विकास के प्रति कटिबद्ध है और आगे भी रहेगी।आयोजित शिविर में सैकड़ो लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया।मौके पर मुखिया गुडडेश्वर सिंह,डॉ पंकज कुमार सिंह,ओमप्रकाश सिंह,नरेंद्र सिंह,रविन्द्र सिंह,बबलू सिंह,मुस्कान सिंह,मुकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.