बिहार न्यूज़ लाइव / पुष्कर /अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में बुधवार को अचानक ही मौसम का मिज़ाज बिगड़ जाने के कारण लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा । पुष्कर में दोपहर से ही तेज हवा के साथ धुल भरी आंधी चली । जो यह सिलसिला शाम तक चलता रहा रहा, लेकिन फिर एक बार मौसम विक्षोभ का असर का शाम को तेज बारिश के साथ ओले गिरने देखें गये ।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में मौसम पूरी तरह पलट गया। तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले गिरे। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 22 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
Comments are closed.