बिहार न्यूज़ लाइव /डॉ० संजय( हाजीपुर)- स्थानीय शुभई गाँव में स्थित उ0 म0 विद्यालय शुभई सीढा के डेढ सौ बच्चों को बैग व पठन सामग्री अमोद अलंकार मेमोरियल फाउंडेशन के सौजन्य से वितरण किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रमोद कुमार ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चे बैग तथा पठन सामग्री पाकर बहुत खुश हैं ।
इस कार्यक्रम से बच्चों में एक सकारात्मक परिवर्तन आने वाले समय में देखने को मिलेगा। इस अवसर पर पधारे लोक गायक,लालू निराला ने अपने संबोधन में कहा कि अमोद अलंकार मेमोरियल फाउण्डेशन के सचिव कृष्णा सोनी लगातार लोगो के बीच इस तरह का कार्यक्रम कर रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है ।इस अवसर पर अमोद अलंकार मेमोरियल फाउण्डेशन के सचिव, कृष्णा सोनी ने बच्चों को मन लगाकर पढने की सलाह देते हुए पढने के क्रम में आनेवाली समस्या के समाधान करने के लिए संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाई ।
साथ ही विद्यालय के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम में बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका, अभिभावक व बच्चों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक, प्रमोद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका, बबिता कुमारी ने किया।
Comments are closed.