सारण: मादक पदार्थ और जहरीली शराब के उपयोग के रोकथाम हेतु बीडीओ मकेर ने सर्वेक्षण दल के साथ की बैठक !
बिहार न्यूज़ लाइव /सारण डेस्क: मकेर (एस एन बी) सारण जिले के मशरक , मढ़ौरा,इसुआपुर आदि प्रखंडों में हो रही कथित जहरीली शराब से मौत को रोकने एवं आम जनमानस को जागरूक करने हेतु सारण डी एम के निर्देश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मकेर राजमीति पासवान ने गठित सर्वेक्षण दल के साथ बैठक की जिसमे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन जीविका समूह,शिक्षा विभाग,कृषि विभाग के आलाधिकारी उपस्थित रहे।
सारण डी एम और एस पी महोदय के संयुक्त निर्देश के आलोक में बी डी ओ मकेर ने सर्वेक्षण दल मकेर को प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी घरों में जाकर सर्वेक्षण करने और लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक करने का निर्देश देते हुए सर्वेक्षण रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। विदित हो कि इसी वर्ष के जनवरी माह में तारा अमनौर पंचायत के जगदीशपुर गांव में कई लोग जहरीली शराब से मर गए थे और कइयों के आंख की रौशनी चली गई थी जबकि अगस्त माह में मकेर के फुलवरिया पंचायत के नोनियाटोली गांव में भी कई लोग जहरीली शराब के सेवन से मर चुके हैं ।
ऐसी घटनाओं के स्थानीय प्रखंड में पुनरावृति को रोकने हेतु सर्वेक्षण और जागरूक करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में जीविका कर्मी, विकास मित्र, जनवितरण प्रणाली कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी,आंगनवाड़ी सेविका,सहायिका, महिला प्रवेक्षक, शिक्षा विभाग के प्रखंड साधनसेवी समेत सभी लोगों को बैठक में शामिल किया गया है ताकि पूरे प्रखंड में गहन सर्वेक्षण किया जा सके और एक एक व्यक्ति को जागरूक किया जा सके। बैठक में शामिल हुए एस डी पी ओ मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा, इंस्पेक्टर मढ़ौरा अंचल राधेश्याम प्रसाद,प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवनाथ चौधरी, सामुदायिक समन्वयक जीविका चंदन भारती, बी एच एम मकेर रत्नेश कुमार पांडेय , महिला प्रयवेक्षक अनिता शर्मा , समेत सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता ।
Comments are closed.