हाजीपुर: नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण अन्तर्गत ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का हुआ उदघाटन
बिहार न्यूज़ लाइव / डॉ० संजय( हाजीपुर)- नेहरू युवा केंद्र,वैशाली द्वारा कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण अंतर्गत तीन माह तक चलाए जाने वाले ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद हाजीपुर के नवनिर्वाचित सभापति, संगीता कुमारी, नेहरू युवा केंद्र,वैशाली की जिला युवा अधिकारी,श्वेता सिंह द्वारा समाहरणालय स्थित पेंशनर भवन में किया गया।
इस तीन माह के प्रशिक्षण में 15 से 29 आयु वर्ग की वैशाली जिले की युवतियां कचहरी रोड स्थित सीता सामाजिक सेवा संस्थान के प्रांगण में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रम से महिलाओं के उत्थान में सहयोग मिलेगा एवं वे रोजगार के क्षेत्रों से भी जुड़ेंगी। जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र,वैशाली,श्वेता सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों में प्रशिक्षण के माध्यम से उनके कौशल में सुधार करना है ताकि वे अपनी आजीविका के लिए आए उत्पन्न करने वाली इकाइयों को स्थापित करके अर्थ पूर्ण रूप से स्वावलंबी,आत्मनिर्भर हो। जिला युवा अधिकारी द्वारा नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आगे भी नेहरू युवा केंद्र से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया|
इस कार्यक्रम में मिंटू पटेल,वार्ड पार्षद, नेहरू युवा केंद्र से लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक, केदारनाथ सिंह ,यूनिसेफ के पदाधिकारी,मधुमिता कुमारी, सीता सामाजिक सेवा संस्थान की सचिव, बेबी कुमारी, प्रशिक्षिका,शोभा कुमारी के साथ ही सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति रही। साथ ही नेहरू युवा केंद्र द्वारा पिछले वर्ष 2021-22 में चलाया गया तीन महीने सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का भी प्रमाण पत्र 25 युवतियों के बीच वितरित किया गया ।
Comments are closed.