बिहार न्यूज़ लाइव प्रीतम कुमार अमरपुर बांका डेस्क: अमरपुर विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी सह लोजपा नेता डॉ मृणाल शेखर ने भाजपा में शामिल होने के पुर्व शहर के सुप्रसिद्ध बाबा पनियानाथ महादेव मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पुर्व प्रत्याशी ने कहा कि देश और बिहार को यदि तरक्की तथा उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए केन्द्र एवं बिहार में पुर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनानी होगी तथा राष्ट्रवादी सोच के साथ हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं का स्नेह तथा पार्टी की विचार धारा से जुड़ाव उन्हें हमेशा ही भाजपा से बांधे रखा। उन्होंने कहा कि आगामी 15 मई को वह पटना में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाजपा में अपनी वापसी करेंगे।
मौके पर डॉ शेखर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह अंग प्रदेश के भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर, बेगुसराय, जमुई में महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलने देंगे। उन्होंने मौजुद कार्यकर्ताओं से 15 मई को भारी संख्या में पटना आने का आह्वान किया। इस अवसर पर मृत्युंजय शर्मा, प्रदीप गांय, रूबेश कुंवर, अनंत ईश्वर, अजय मिश्रा, समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।।
फोटो :बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ता गण