बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: जलालपुर|बीआरसी भवन में प्राथमिक मध्य और उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की आवश्यक बैठक शनिवार को आयोजित की गई|अध्यक्षता बीई ओ निभा कुमारी ने की |बैठक में सभी प्रधानाध्यापकों से वर्गावार नामांकन बालक -बालिका,. शिक्षा कोष पर वर्गावार एंट्री रिपोर्ट,यू डायस 2023 -24 में कुल नामांकन के विरुद्ध 24 -25 में कम नामांकन पर स्पष्टीकरण, कंपोजिट ग्रांड का उपयोगिता जमा करने का निर्देश दिया|
उच्च विद्यालयों मे समर्सिबल की स्थिति, कमरों की स्थिति, आईसीटी लैब की अद्यतन जानकारी ली|बैंच डेस्क की आवश्यकता वाले विद्यालयों में भी संख्या की जानकारी ली|मौके पर बी आर पी सिद्धेश्वर सिंह ,बी आर पी सुरेंद्र सिंह,डी डी ओ प्रशांत पांडेय,उमेश कुमार सिंह ,रामजी तिवारी विद्यार्थी. अखिलेश्वर पांडेय शशिरंजन सिंह. संजय कुमार सिंह, संजय कुमार राय, राजेश कुमार, मंसूर आलम,शिक्षक नेता संजय पांडेय. जितेंद्र कुमार मिश्रा, सुधाकर मिश्र,हरिदयाल यादव. संजय पंडित. अभय कुमार तिवारी. सहित सभी विद्यालय प्रधान उपस्थित थे|
Comments are closed.