*बिहार में सत्ता निरंकुश और सरकार अहंकार में मदमस्त:- संतोष साह*
भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। पटना में लाठीचार्ज और भाजपा नेता की मौत को लेकर भागलपुर भाजपा राज्य सरकार को घेरेने में लगी है। इसी क्रम में शनिवार को भागलपुर जिला मुख्यालय कचहरी चौक पर भाजपा ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।
धरना से पहले स्वर्गीय विजय सिंह के चित्र पर पुष्प से श्रद्धांजलि अर्पित कार्यकर्ता ने किया।धरना कि अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को एक-एक चीज का देना होगा हिसाब। सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है फिर भी बीजेपी के नेता चुप बैठने वाले नहीं है।बीजेपी लोकतांत्रित तरीके से लड़ाई लड़ रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।बीजेपी कार्यकर्ताओं की आवाज को लाठी से कुचला जा रहा है।पटना पुलिस की लाठी पड़ी बीजेपी नेताओं पर चोट लगेगी नीतीश और तेजस्वी सरकार पर!विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव ने कहा कि बिहार की बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार के खिलाफ संघर्ष करते हुए बीजेपी के महामंत्री, जहानाबाद विजय सिंह ने अपनी आहुति दे दी.नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक चलवाई गई लाठियों से बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत की जिम्मेदार नीतीश सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा पुलिस ने जिस तरीके से उन लोगों पर लाठीचार्ज किया लग रहा था की उन्होंने कोई बड़ी अपराध को अंजाम दिया हो।इस तरीके से कोई भी अपराधी के साथ भी मारपीट की नहीं जाती। जिस तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया बिल्कुल गलत है।प्रीति शेखर ने कहा कि बिहार सरकार न तो बेरोजगारों की आवाज को सुनना चाहती है न ही विपक्ष की आवाज को लगातार पुलिस के दम पर जायज मांगों के समर्थन में हो रहे आंदोलन, प्रदर्शन को कुचलने का काम कर रही है।
बंटी यादव ने कहा कि जब जनता तेजस्वी से रोजगार के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि भाजपा को रोको, और यह बोलकर वह लोगों को मुर्ख बनाते हैं. आप कहते हैं कि शराब माफिया और बालू माफिया बहुत ज्यादा हो गए हैं तो तेजस्वी कहते हैं कि जातीय जनगणना करवा रहे हैं. ये काम करते नहीं है बस नए नए मुद्दों पर अपनी बात रख कर बहानेबाजी करते रहते हैं।पूर्व अध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि बिहार सीएम नीतीश कुमार को सलाह, अहंकार छोडकर अपने काम का मूल्यांकन करें।धरना का संचालन उपाध्यक्ष दिलीप निराला एवं धन्यवाद ज्ञापन उमाशंकर ने किया।
भाजपा नेता ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामाहिम राज्यपाल क़ो ज्ञापन सौपा। अभय वर्मन,नितेश सिंह,योगेश पांडेय,विजय कुशवाहा,आशुतोष ढिलो,सुनीता गोस्वामी,लक्ष्मी साह,रोशन सिंह,मनीष दास,रूबी दास,विनोद सिन्हा,अभिनव कुमार,अनामिका ठाकुर,लक्ष्मी कुशवाहा, माला सिंह ने धरना क़ो सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजकिशोर गुप्ता,अंजना प्रकाश,राजेश टंडन,संजय चौधरी,चंदन ठाकुर,प्राणिक वाजपेयी,कन्हाई मंडल,आशीष सिंह,प्रतिक आनंद,प्रकाश साह विनीत भगत,सुनील सिंह,पंकज सिंह,शशि मोदी,देवब्रत घोष,पृत्वी राज,चंदन पांडेय,शशांक शेखर, सज्जन अवस्थी,नरेंद्र झा,प्रीति पांडेय,धनजय पांडेय, शिवजी तिवारी,रितेश घोष,गोपीनाथ,प्रीति श्रीवास्तव,आदित्य पांडेय,पिंकी बगोरिया,संगीता शर्मा,मनीष यादव,आलोक राय,सौरव,कुंदन कुमारी,रिंकू वर्मा,दयानन्द सिंह,आलोक बंटू,मसूधन झा, सोमनाथ शर्मा,रोहित सिंह,श्रीराम राय, संगीता सिन्हा,ओमप्रकाश यादव,बद्री मंडल,आकाश,नीतून सिंह,प्रणव दास,चंदन कर्ण,नीलू देवी,रेखा साह, राकेश पासवान, कुणाल सिंह, चन्दन यादव, अनुन्दा,शशिकला,रणवीर सिंह,अजबलाल,मनोज कुमार आदि कार्यकर्ता ने चित्र पर श्रद्धांजलि दी।
Comments are closed.