भागलपुर: सुलतानगंज प्रखंड स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता को लेकर बैठक आयोजित 23 और 24 जनवरी को होगी प्रतियोगिता का आयोजन
बिहार न्यूज लाईव सुलतानगंज: सुलतानगंज प्रखंड स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 23 जनवरी और दलीय स्पर्धा एवं अन्य सभी खेल 24 जनवरी को कृष्णानंद स्टेडियम सुलतानगंज में आयोजित किया जायेगा. जिसको लेकर दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम अं तर्गत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षकों की बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे हुई. बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू की अध्यक्षता मे बैठक मे निर्णय लिया गया कि कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्तरीय विद्यालय के स्टेडियम में दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम होगा.
बीआरसी के एकाउंटेंट कृष्ण कुमार पासवान ने बताया कि बैठक में प्रतियोगिता को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए सफल आयोजन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय प्रधान अपने विद्यालय में प्रतियोगिता चयन ट्रायल आयोजित कर एथलेटिक्स के स्पर्धा के लिए एक-एक छात्र और छात्राएं तथा दलीय खेलों में पूरी टीम की रहने को योग्यता फॉर्म अभिप्रमाणित करते हुए विगत वर्ष परीक्षा का अंकपत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, उपस्थिति प्रमाण पत्र की छाया प्रति तीन प्रतियों में संलग्न कर 22 जनवरी तक प्रखंड संसाधन केंद्र सुलतानगंज में जमा किये जाने का निर्देश दिया है. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के दिन विद्यालय के शिक्षक के साथ प्रतियोगिता स्थल पर प्रतिभागी को लेकर पहुंचने का भी निर्देश दिया गया है.
22 जनवरी के बाद निबंधन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, कुश्ती, ताइक्वांडो, फुटबॉल व दौड़,रिले दौड़, हाई जंप, लोंग जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो आदि का आयोजन किया जायेगा. बैठक मे लेखापाल कृष्ण कुमार, शिक्षक अमरेद्र कुमार, प्रदीप कुमार झा, राजेश कुमार, उदय कुमार, आदित्य कुमार राकेश, मधु रंजन मधुमाला, संजय कुमार चौधरी, आशुतोष कुमार ठाकुर आदि कई शिक्षक मौजूद थे
Comments are closed.