बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क : बीते दिनों अंडरपास एवं सर्विस रोड निर्माण की जिलाधिकारी से आवेदन देकर किया था माँग/ मोहित कुमार,अकबरनगर: अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरोंन पंचायत के बहियार क्षेत्र में जाने वाली सड़क निर्माणाधीन मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क के बीच पर जाने से वहां की ग्रामीण सहित किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिस वजह से ग्रामीण सहित किसान एकजुट होकर अंडरपास निर्माण की मांग किया था। किसानों ने संयुक्त रूप से मिलकर जिला अधिकारी भागलपुर को लिखित आवेदन दिया है। जिलाधिकारी को आवेदन देने के बाद निर्माण करा रहे एजेंसी के अधिकारी सोमवार को निर्माणाधीन सड़क के पास पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक किया। इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अंडर पास निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल गई है। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर अंडरपास का निर्माण किया जायेगा। अधिकारियों द्वारा पहुंचकर पहल करने एवं अंडरपास निर्माण की स्वीकृति एव आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि अब हम लोग बिना किसी कठिनाई के अपने खेतों पर आ जा सकेंगे। ज्ञात हो कि अंडरपास निर्माण को लेकर विगत कई दिनों से किसान गोल बंद होकर आंदोलन कर रहे थे। यहां तक कि जिलाधिकारी को भी आवेदन देकर इस मामले की जानकारी दिया था।इस दौरान बैठक में उपमुखिया प्रभाकर कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि ओमदत्त, ग्रामीण नथुनी पाल, बिट्टू, सत्यजित, आकाश,अम्बुज,मजनू, राजनंदन, आदि सौकड़ों लोग मौजूद थे।
अंडरपास का निर्माण नही होने से दो से ढाई किलो मीटर की दूरी तय कर खेत पर आना-जाना करना पड़ता
किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन रोड नवनिर्मित के दक्षिणी ओर पड़ता है। पंचायत इंग्लिश चिचरोंन के विभिन्न गांव पैन, रसीदपुर, मोतीचक, दधिचिनगर, आलमगीरपुर, कोठी श्रीरामपुर, के हजारों किसान व मजदूर रोड के दक्षिणी ओर प्रत्येक दिन आवागमन करते हैं। किसान व ग्रामीण के पास एक ही रास्ता है। जो निर्माणाधीन सड़क द्वारा बंद होने से काफी समस्या उत्पन्न हो जाती।
इंग्लिश चिचरोन से अम्माडीह जाने वाले सड़क को ध्यान में रखते हुए अंडरपास के साथ-साथ सर्विस रोड एवं निर्माणाधीन सड़क के नीचे से कर दिया जाएगा तो किसानों की खेती व अनाज वगैरह अपने घर तक सुगमता पूर्वक ले जा सके। खेती करने के लिए ट्रैक्टर व अन्य संसाधन सहित मवेशी को जाने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
इंगलिश चिचरोंन पंचायत सहित के आसपास के इलाकों के लोग बहियार की ओर खेती बाड़ी करने के लिए बड़े पैमाने पर आवागमन करती है। जिसके लिए बहियार के बीचो-बीच 25 फीट चौड़ी सड़क बनी हुई है। मगर फोरलेन सड़क निर्माण में उस कच्ची सड़क को बाधित किया जा रहा है। जिसके कारण एक बड़ी आबादी के लोगों को बहियार आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। तकरीबन दो से ढाई किलो मीटर की दूरी तय कर खेत पर आना-जाना करना होता।
Comments are closed.