भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को भागलपुर पुलिस वरीय पुलिस आनद कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया जिला के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी विकास साह, पे०- स्व० अशोक साह, गणेशपुर तीनपुलिया, थाना-बायपास, जिला-भागलपुर को गिरफ्तार किया गया। भागलपुर जिलांर्गत दिनांक 02 अगस्त 2023 की रात्रि में विकास कुमार एवं अमित कुमार दोनों पे०- स्व० अशोक साह, के द्वारा शिवशंकर मंडल, पे०-स्व० बीरण मंडल, साकिन-महेशपुर, थाना-बबरगंज को घर में घुस कर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी के रूप में 20 लाख रूपये की मांग की गयीं थी। इस संबंध में पीड़ित के आवेदन के आधार पर मोजाहिदपुर (बबरगंज) थाना कांड दर्ज कर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही थी। परंतु इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।..
इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। घटनास्थल का वैज्ञानिक साक्ष्य एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर अभियुक्त की पहचान करते हुए इनकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम द्वारा छापेमारी करते हुए गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बीते बुधवार को विकास साह को हबीबपुर थानार्गत युधिष्ठीर नगर में किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया। ये एक शातीर एवं सक्रिय किस्म का अपराधी है, एवं गिरफ्तारी के डर से अपना ठिकाना बदलते रहते थे। विकास साह का अपराधिक इतिहास रहा है।विभिन्न थानों में मामले दर्ज है।
अमित रंजन, पुलिस अधीक्षक, नगर, भागलपुर के निगरानी में तथा अजय कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में छापामारी दल में पु०नि०, मुरलीधर साह, प्रभारी डी०आई०यू०। पु०नि०, मिथिलेश कुमार, डी०आई०यू०,पु०अ०नि०, महताब खान, थानाध्यक्ष बबरगंज, पु०अ०नि०, प्रमोद साह, डी०आई०यू०,पु०अ०नि०, सिकन्दर कुमार, डी०आई०यू०, पु०अ०नि०, सुशील राज, डी०आई०यू०, पु०अ०नि०, मिथिलेश कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष कजरैली।,पु०अ०नि०, दिलीप राम, कजरैली थाना,सि०/ बच्चन कुमार राम, अभिमन्यु कु० सिंह, रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार, डी०आई०यू०,सी०आई०ए०टी० / सुनील कुमार, डी०आई०यू० ।सि0 / रमन कुमार, शिवम कुमार डी०आई०यू० शामिल थे।
Comments are closed.