भागलपुर: पुलिस ने लोदीपुर थाना अन्तर्गत मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन कर दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव । गुरुवार को एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी भागलपुर पुलिस ने लोदीपुर थाना अन्तर्गत मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसएसपी आनंद कुमार को सूचना प्राप्त हुई, कि लोदीपुर थाना अन्तर्गत ग्राम उस्तु में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है।

 

इस सूचना के आलोक में पुलिस उपधीक्षक, विधि-व्यवस्था, डॉ० गौरव कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त छापामारी दल के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर लोदीपुर थानान्तर्गत ग्राम-उस्तु में अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर अवैध अग्नेयास्त्र एवं अग्नेयास्त्र बनाने वाले उपकरण की बरामदगी की गयी तथा 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में लोदीपुर थाना कांड आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया।

- Sponsored Ads-

 

पुलिस ने छापेमारी के दौरान देशी पिस्तौल -05,अर्द्धनिर्मित दो नाली- देशी राईफल -02,देशी कट्टा का अर्द्धनिर्मित बट बॉडी -07पीस, अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा का बैरल-02पीस,बैरल -08 पीस
, दो नाली बन्दूक का बैरल – 01 पीस
एक नाली बन्दूक का बैरल – 02पीस
खोखा -03पीस,हथियार के पार्ट्स बनाने में उपयोग होने वाली ट्रीगरनुमा लोहे का टुकड़ा – 15पीस,लोहे का बना बेस-02पीस,छेनी -02पीस
हैन्ड ब्लोवर (भाँती) मशीन-01 पीस, ड्रील मशीन – 01 पीस,हथौड़ा – 01 पीस 14. हेक्सा ब्लेड – 01 पीस , रेती – 01 पीस, मोबाईल- 02 पीस बरामद किया।

 

वही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। मो0 अंजारूल पिता मो० मुख्तार उर्फ बोंगा एवं मो० सलमान उर्फ सलमी, पिता मो० नशीम दोनों उस्तु, थाना- लोदीपुर जिला-भागलपुर की मौके से गिरफ्तार किया मो० सलमान का अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, डॉ० गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी में शामिल पु०अ०नि० परमानंद कामत, प्रभारी थानाध्यक्ष, लोदीपुर ।पु०अ०नि० ओमप्रकाश कुमार, थानाध्यक्ष, बाईपास टी०ओ०पी० । पु०अ०नि० संजय सत्यार्थी, थानाध्यक्ष, गोराडीह थाना । 04. पु0अ0नि0 सूरज सिंह, प्रभारी वज्रा टीम बी० ।स०अ०नि० संजय कुमार सिंह, लोदीपुर थाना । पु०अ०नि० अजय कुमार, जगदीशपुर थाना ।,सशस्त्र बल लोदीपुर थाना एवं बज्रा बी0 के सशस्त्र बल मौजूद थे!

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article