Bihar News Live Desk: अतिक्रमण पर रेलवे का चला बुलडोजर, कराया अतिक्रमण मुक्त
अकबरनगर::
रेल प्रशासन ने गुरुवार को अकबरनगर के क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अभियान चलाने से पहले रेलवे ने अतिक्रमणकारियो को नोटिस जारी किया था। जिसमें 4 जुलाई तक रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का सख्त निर्देश दिया था। इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने रेलवे की जमीन से अपना अतिक्रमण नहीं हटाया था। जिसके बाद गुरुवार को रेल प्रशासन का बुलडोजर गरजा और रेलवे की जमीन पर से अतिक्रमण को मुक्त कर दिया। आरपीएफ एवं जीआरपी के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने अकबरनगर के पश्चिमी केबिन पर से अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। जहां केविन के दोनों छोर पर रेलवे की जमीन को अतिक्रमण किए अतिक्रमणकारियो से जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। रेलवे के अधिकारी जैसे ही जेसीबी लेकर पहुंचे अतिक्रमणकारियों आनन- फानन में खुद ही अपना सामान हटाने लगे। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर पूरी तरह जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया. स्टेशन की ओर जाने वाले वैकल्पिक रास्तों को भी गड्ढा खोदकर बंद कर दिया है।
Comments are closed.