भागलपुर:डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार(DCAB) के पूर्वी जोन के अध्यक्ष भागलपुर के रमण साह एवं सचिव बने अरूण भारती।

Rakesh Gupta

भागलपुर ।बुधवार को डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार(DCAB) के द्वारा सांगठनिक विस्तार किया गया है। इसी विस्तार के अंतर्गत पूर्वी ज़ोन में अध्यक्ष रमण साह एवं सचिव के रूप में अरुण कुमार भारती को मनोनीत किया गया है।रमण साह एवं अरुण भारती का क्रिकेट के प्रति गहरी रूचि रखते है।उन्होंने जिले स्तर पर विस्तार के लिए मनोनीत किया गया। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था है ।भारत में शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेट के लिए काम कर रहे डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता प्राप्त है।जिसको बीसीसीआई से मान्यता है। अभी पुरे बिहार में डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार बधिर क्रिकेट, गूंगा क्रिकेट, नेत्रहीन क्रिकेट, व्हीलचेयर क्रिकेट, शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेट, शारीरिक रूप से विकलांग महिला क्रिकेट आदि के लिए काम कर रहे है।

इसकी जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया(DCCI ) के महासचिव रविकांत चौहान की सराहना करते हुए कहा, ‘दिव्यांगजन क्रिकेट भारत में बहुत लंबे समय से बहुत कठिन संघर्ष कर रहा है। लेकिन उसे शिखर नहीं मिला है।लेकिन रविकांत चौहान के आने के बाद अब इस दिव्यांग क्रिकेट के बेहतर होने की उम्मीद है।बीसीसीआई से संबद्ध होने के बाद, हम निश्चित रूप से भारत में शारीरिक रूप से विकलांग क्रिकेट की क्रांति देख सकते हैं।” श्री चौहान के प्रयास से उदयपुर में थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ ।जिसके  ट्रॉफी का अनावरण बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह के साथ डीसीसीआई के अध्यक्ष रविकांत चौहान और सचिव अभय ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

संगठन विस्तार के अंतर्गत बिहार के चारों जोन समेत प्रत्येक प्रमंडल तथा जिला स्तर पर टीम गठित करने का काम किया जा रहा है। दिव्यांग क्रिकेट टीम का गठन जिले स्तर पर किया जायेगा। पुर्वी जोन के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष रमण साह एवं सचिव अरूण भारती को भागलपुर जिला के साथ आसपास के जिले में दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का उम्मीद जताई। मनोनयन चिट्टी संगठन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं सचिव रंजीत कुमार ने रमण साह एवं अरूण भारती के नाम जारी किया है।

Share This Article