बिहार न्यूज़ लाइव /भागलपुर डेस्क: सुलतानगंज: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर खड़िया बस्ती के पटेल चौक पर, शहीद बैजू मंडल की स्मृति में, भव्य गोलंबर और गुंबद के बीच सरदार वल्लभ भाई पटेल की सुन्दर प्रतिमा स्थापित कर हजारों जनता की चिर लंवित मांग को पंचायत के मुखिया श्री संजय कुमार सिंह ने भव्य आयोजन के साथ प्रतिमा का अनावरण किया।
ज्ञात हो कि पंचायत विकास एवं हॉट निर्माण संघर्ष समिति, खड़िया के अध्यक्ष, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक स्व. जगदीश प्रसाद सिंह जी के पिता शहीद बैजू मंड़ल 16 दिसंबर 1930 को देश की आजादी के लिए अंग्रेजों की गोली खाकर देश को प्राण दान कर दिए। उन्हीं की स्मृति में पटेल सेवा संघ, खड़िया-बरियारपुर (मुंगेर) एवं पंचायत वासियों के विशेष अनुरोध पर शहीद बैजू मंडल के पौत्र सह मुखिया संजय कुमार सिंह ने पारिवारिक सहमति से एक भव्य मंडप बनाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगवाए और गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हजारों जनता के बीच पटेल चौक समर्पित कर दिया।
इस पावन अवसर पर पटेल सेवा संघ के सभी अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे। साहित्यकारों पत्रकारों एवं प्रशासन ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रीतम सिंह मजबूती के साथ उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि में विनय कुमार सिंह, डॉ ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, अरुण प्रकाश, विनय कुमार झा, राजेश कुमार राजू, रिशु राज, अवधेश कुमार के अलावे सैकड़ों जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकारों का सम्मान अंग वस्त्र फूल माला एवं इस अवसर पर लोकार्पित बुकलेट “शहीद बैजू मंडल” देकर किए गए। उक्त जानकारी सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने दिया.कार्यक्रम का मंच संचालन एस के प्रोग्रामर ने किया.
Comments are closed.