बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर: सुलतानगंज मे मकर संक्रांति को लेकर दूध की किल्लत, बाजार में तिलकुट की हुई जम कर बिक्री
सुलतानगंज: मकर संक्रांति पर्व 14 व 15 जनवरी को मनाया जायेगा. इसके पूर्व गुरूवार को बाजारों में पर्व की खरीदारी को लेकर विशेष चहल-पहल देखी गयी. खास कर दही दुकान में लोगों की भीड़ अधिक रही. वहीं पर्व को लेकर शहर में दूध की किल्लत लोगों के बीच होने लगी है.
कई लोगों ने बताया कि ऊंचे दाम में भी दूध नहीं मिल रहा है. पर्व को लेकर बाजार में तिलकुट व अन्य खाद्य सामग्री की बिक्री हो रही है. तिलकुट, तिलवा, चूड़ा सहित सब्जी की भी बिक्री जम कर हुई. कड़ाके की ठंढ को लेकर भी पर्व के उत्साह में कमी नहीं है. अपने सगे-संबंधी व परिजनों के बीच दही-चूड़ा देने के लिए खास कर बस पड़ाव में लोगों की भीड़ देखी गयी.
Comments are closed.