भेल्डी थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के आदमपुर गांव में हनुमान मंदिर के.प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विशाल
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: कलशयात्रा निकाला गया इस कलशयात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष पीले तथा लाल रंग वस्त्र धारण किए माथे पर कलश लेकर आदमपुर पोखरा से बांसडीह चैनपुर होते हुए पोझी भुवालपुर सूर्य मंदिर पर पहुंचे जहां आचार्य पंडित.अजय कुमार त्रिपाठी तथा पंडित मुकेश कुमार तिवारी के वेद मंत्र के उच्चारण से गंगा का शुद्ध जल कलश में स्थापित किया गया सूर्य मंदिर से कलश लेकर महिला तथा पुरुष आदमपुर पहुंचे जय श्री राम हर हर महादेव के नारों से भक्ति में माहौल बना हुआ था
इस कलशयात्रा में हाथी घोड़ा बैंड बाजे तथा डीजे से पूरे इलाके में भक्ति में माहौल बना हुआ है यह कलशयात्रा आदमपुर के पोखर के भिन्न पर वीर हनुमान जी का मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई थी जो कल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा इस समारोह में मदारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश कुमार सिंह जगन्नाथ सिंह सर्वेडर सिंह भरोसा सिंह धनंजय कुमार समाजसेवी पंकज कुमार सिंह समेत ग्रामीण जनता.थे
Comments are closed.