भागलपुर: मतदाता जागरूकता हेतु निकाला जाएगा कैंडल मार्च

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त सहित सभी पदाधिकारी करेंगे मार्च*
भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु एवं भागलपुर के शत् प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर भागलपुर से कचहरी चौक- हनुमान नगर कॉलोनी- आकाशवाणी -आदमपुर चौक होते हुए मनाली चौक से समाहरणालय तक मार्च करेगी।

 

कैंडल मार्च में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार, नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, सहित तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी के साथ समाहरणालय परिवार के सभी कर्मी भाग लेंगे |

- Sponsored Ads-

 

उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) को भागलपुर में सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। भागलपुर के लोगों से वोट देने हेतु अपील के साथ यह कैंडल मार्च निकाला जा रहा है जिला प्रशासन मतदाताओं से यह अपील चाहती है कि जब हम सड़क पर घंटों मार्च कर सकते हैं तो क्या आप अपने मतदान केंद्र पर अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए 15 मिनट नहीं निकाल सकते हैं |

 

जिस अधिकार को पाने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानी हमारे शहीदों ने न जाने कितनी यातनाएं सही वर्षों जेल काटे, क्या उसके संघर्ष के बात मिली आजादी और यह मत देने का अधिकार हमें प्रयोग नहीं करना चाहिए।अपने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम 26 अप्रैल को उनके द्वारा दिलाए गए मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article