भागलपुर: पुलिस कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अन्दर नामजद अभियुक्त सहित 03 अपराधी हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार।

Rakesh Gupta

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। रविवार को एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया शुक्रवार को मोजाहिदपुर थानान्तर्गत मियांजी के मैदान में चार पांच अपराधकर्मियों के द्वारा मो० लड्डु कुरैशी एवं उनका 12 वर्षीय भांजा को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है।घटना के तुरंत बाद दोनों जख्मी व्यक्तियों को मोजाहिदपुर पुलिस द्वारा ईलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेजा गया, ईलाजोपरांत दोनों जख्मी घर पर सुरक्षित हैं।


यह घटना मुख्यतः कन्ना किताब के बर्चस्व और आपसी रंजीश के कारण होने की बात प्रकाश में आई है।मो० लड्डु कुरैशी भागलपुर जिला का कुख्यात टॉप-10 कि सूची में शामिल अपराधकर्मी रहमत कुरैशी का भाई है। वर्तमान में रहमत कुरैशी बम बिस्फोट के काण्ड में जेल में है।इस संदर्भ में मोजाहिदपुर थाना कांड सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर कांड में त्वरित कार्रवाई , छापामारी कर गिरफ्तारी के लिए चार टीम का गठन किया गया है।उक्त कांड में 03 अभियुक्तों फैजल, फुरकान एवं महताब को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियो में फैजल उर्फ चिंगारी, पिता हुस्साम, मौलानाचक मो० महताब, पिता मो० लड्डु, हुसैनपुर एवं मो० फुरकान, मो० अहमद करीम, मौलानाचक, सभी थाना-मोजाहिदपुर भागलुपर को गिरफ्तार किया गया। मो० फुरकान का अपराधीक इतिहास रहा है। पुलिस ने बरामदगी में देशी कट्टा-01, कारतूस-02 एवं मोबाईल-01 (मो० महताब के पास से),देशी कट्टा-01, कारतूस-01 एवं मोबाईल-01 (मो० फैजल के पास से)कारतूस-01 एवं मोबाईल-01 (मो० फुरकान के पास से) जप्त किया।पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में छापामारी दल में महताब खान, थानाध्यक्ष, बबरगंज थाना।


मोहन कुमार सिंह, प्रभारी मोजाहिदपुर थाना। अनील कुमार, मोजाहिदपुर थाना शेख जैनूल आबीदिन, मोजाहिदपुर थाना।चुन्नु कुमार, मोजाहिदपुर थाना,रूपेश कुमार, मोजाहिदपुर थाना, पूजा कुमारी, मोजाहिदपुर थाना, सशस्त्र बल मोजाहिदपुर थाना शामिल थे।

 

 

Share This Article