बिहार न्यूज़ लाइव / भरगामा (अररिया)डेस्क: भरगामा प्रखंड के शंकरपुर वार्ड नंबर 02 में 14 अप्रैल से अवधेश कृष्ण कुन्दन जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के 9वीं दिन शनिवार को कथावाचक अवधेश कृष्ण कुन्दन जी महाराज ने कहा कि भागवात कथा जीवन जीने की कला सीखाती है।
श्रीकृष्ण पुरातन काल के मैनेजमेंट गुरू थे जिनकी शिक्षाएं अगर आज का युवा जीवन में आत्मसात कर लें तो सफलता उनका कभी साथ नहीं छोड़ेगी। हर इंसान सफल होना चाहता है परंतु शार्टकट में झूंठ,कपट, बेईमानी की बजाय मेहनत,सच्चाई,अच्छाई व विनम्रता के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें। श्रीमद् भागवत में सनातन हिन्दू धर्म के सभी ग्रन्थों का सार है,जिसने इसे सुन लिया,पढ़ लिया उसका कल्याण निश्चित है।
वह कभी धर्म के मार्ग को नहीं छोड़ेगा।उन्होंने श्रीराम की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए विनम्रता व सादगी का जीवन जीने की सीख दी। और कथा आयोजन में सहयोग के लिए क्षेत्र के नागरिकों सहित शंकरपुर ग्रामवासियों का आभार जताया।
कथा के 9वीं दिन शनिवार को हजारों से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर अनुज मिश्रा,संजय मिश्रा,प्रभाकांत मिश्र,मनीष मिश्र,अमरीश मिश्र,नवीन मिश्र,अमन मिश्र सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Comments are closed.