अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा गांव में शनिवार को गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक सह भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
मौके पर सांसद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक समरसता बढ़ती है और अध्यात्मिक उर्जा में वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि पर्व व उत्सव लोगों में उत्साह का संचार भरता है. जिसे प्रेम व सौहार्द पूर्वक मनाना चाहिए. इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन कर्ता रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के वर्तमान मुखिया ऐश्वर्या राज एवं मुखिया प्रतिनिधि आदित्य ऊर्फ लड्डू यादव ने मंचासीन अतिथियों को फूल-माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया.
वहीं इस कार्यक्रम के मौके पर मां शारदे ग्रुप भागलपुर की भोजपुरी गायिका रिया सोनी ने पूरी रात एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति के सागर में डूबने पर विवश कर दिया. जागरण में मौजूद हजारों की संख्या में महिला,पुरुष,युवक,युवतियां रिया सोनी के भक्ति भजनों पर रात भर झूमते रहे.
वहीं अररिया जिले की सुप्रसिद्ध लोक गायिका गौरी यादव ने भी अपनी प्रस्तुति से उपस्थित भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया. गौरी यादव के द्वारा द्वारा गाए गए चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है,शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए भक्ति गीतों पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोतागण भक्ति रस में सराबोर होकर रात भर तालियां बजाते हुए झूमते गाते जयकारे लगाते हुए जमकर थिरके. आयोजन को सफल बनाने में रविन्द्र यादव,छोटू यादव,प्रह्लाद यादव,शेखर यादव,विकास यादव,युवराज यादव,रविचरण अहीर,चंदन जादव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
Comments are closed.