अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर भरगामा में तैयारियां शुरू हो गई है. छठ घाटों पर रंग-रोगन के साथ-साथ गहरे पानी वाले घाटों पर बैरिकेडिंग का कार्य भी शुरू हो गया है. बुधवार को बीडीओ शशि भूषण सुमन एवं सीओ निरंजन कुमार मिश्र और थाना प्रभारी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से छठ पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया.
इस क्रम में सिमरबनी गरैया नदी,शंकरपुर लछहा नदी,सिरसिया हनुमानगंज जेबीसी नहर,जिलेबिया मोड़,भरगामा,खजुरी बिलेनिया नदी,थरवापट्टी,भटगामा सहित क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया और पूजा समितियों को सुरक्षा के लिए जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने नदी में जलस्तर की जानकारी ली और अधिक पानी वाले घाटों को चिन्हित करने के निर्देश दिए. साथ हीं स्वच्छता कर्मियों को घाट पर मौजूद गंदगी को हटाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे,इसके लिए अभी से हीं तैयारी में जुट जाना आवश्यक है.
वहीं सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र के घाटों का निरीक्षण कर घाट पर साफ-सफाई एवं घाटों पर जाने वाली रास्ते की सफाई एवं लाइट सहित अन्य व्यवस्था करने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ घाट की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन हर प्रकार से छठ व्रतियों के सहयोग में मुस्तैद रहेगी.
Comments are closed.