अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) देश के प्रथम गृह मंत्री रहे स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती गुरुवार को प्रखंड भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी. इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने एकता दौड़ लगाई. साथ हीं देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली.
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भरगामा थाना में पुलिस पदाधिकारी को थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा शपथ दिलाया गया. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर पुलिस के अधिकारियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए संकल्प लिया.
इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरुआत की गई थी. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 560 रियासतों से भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे. उन्होंने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने के लिए संकल्प को दोहराया.