अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध बालू लदे वाहनों के खिलाफ प्रशासन सख्त दिख रही है. अवैध बालू तस्करों के खिलाफ भरगामा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध और ओवरलोड बालू लदे एक ट्रक को जब्त किया है. बताया जाता है कि ओवरलोड अवैध बालू लदे वाहनों के परिवहन को लेकर लगातार शिकायत मिलने पर एसपी अमित रंजन के सख्त निर्देश पर कार्रवाई की गई है.
हालांकि,प्रशासन द्वारा इन दिनों ओवरलोड ट्रक को जब्त किया जा रहा है,लेकिन ओवरलोड ट्रक का परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां ये बता देना लाजमी है कि ओवरलोड वाहनों को तो प्रशासन रोकने में कामयाब हो रही है लेकिन सवाल यह उठता है कि जिन बालू घाटों पर ओवरलोड बालू दिया जा रहा है. उन घाटों के संवेदक के खिलाफ प्रशासन कब सख्त होगी.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम को थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने वाहन जांच के क्रम में पूर्णिया की ओर से आ रही बालू लदे ट्रक संख्या जेएच 04 जेड 0051 को पिपरा मोड़ पोस्ट ऑफिस के पास वाहन तलाशी के लिए रोका तो जांच पड़ताल के क्रम वाहन चालक के द्वारा किसी प्रकार का कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाया गया. जिसके बाद पुलिस पिपरा मोड़ के पास से अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
Comments are closed.