बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा।पूर्वी भारत का सबसे बड़ा आँख अस्पताल अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचक में आगामी 30 अक्टूबर से आयोजित होने वाली 251कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ को लेकर नव निर्माणधीन आँख अस्पताल परिसर में यज्ञशाला का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि हरिद्वार शांतिकुंज के योगेंद्र गिरी,विधायक छोटेलाल राय,अतुल श्रीवास्तव,डॉ अजित पोद्दार द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्वजीत कर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि योगेंद्र गिरी ने गायत्री शक्तिपीठ के संस्थापक पंडित रमेश चंद्र शुक्ला की योग सिद्ध धरती मस्तिचक को नमन किया।
उन्होंने कहा कि पंडित शुल्का की तपो धरती पर 251 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ का आयोजन बहुत बड़ी आयोजन है।इस विराट महायज्ञ के आयोजन के लिए अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल परिवार के साथ निदेशक को बधाई दिया।उन्होंने इस महायज्ञ में देश राज्य क्षेत्र के एक एक गायत्री परिवार को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।गायत्री महायज्ञ से सुंदर और स्वच्छ युग का निर्माण होने की बातें कही।विधायक छोटेलाल राय ने कहा कि मस्तिचक गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित गायत्री महायज्ञ क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
विधायक ने गायत्री महायज्ञ में हर संभव मदद करने का आश्वसन दिया।उन्होंने क्षेत्र के जनता से यज्ञ को सफल बनाने में अहम सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को डॉ अजित पोद्दार,अतुल श्रीवास्तव ने अपना विचार प्रकट किया।कार्यक्रम के दौरान विधि विधान और मंत्रोउचारन के साथ मुख्य अतिथि योगेंद्र गिरी द्वारा भूमि पूजन किया।कार्यक्रम में निदेशक मृत्युंजय तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह तथा अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया।
Comments are closed.