अजमेर: आगामी माह में होने वाली प्रदीप मिश्रा की कथा का ज्ञापन दिया,भूमि पूजन 25 जून को पुष्कर मेला मैदान में होगा
बिहार न्यूज़ लाइव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) पुरोहित की सर्वोच्च संस्था तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ट्रस्टी विमल पाराशर के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, एवं उपखंड अधिकारी से मिलकर आने वाले श्रावण मास भादवा मेला (रामदेवरा मेला) में श्रद्धालुओ की जानमाल एवं मूलभूत सुविधाओं हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम समय पर करने की ट्रस्ट अध्यक्ष लाडूराम शर्मा का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर मांग की है । पुष्कर सरोवर घाट पर सुरक्षा, सफाई, बिजली रोशनी की व्यवस्था माकूल की जाय।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जुलाई से 12 जुलाई 2023 तक पं. प्रदीपजी मिश्रा द्वारा शिवपुराण कथा का आयोजन हो रहा है, जिसमें लाखों की संख्या में पवित्र तीर्थस्थल पुष्कर व सरोवर में स्नान हेतु आने की सम्भावना व्यक्त की है ।
साथ ही यह कथा श्रवण मास में शिवपुराण की हो रही हैं । जिसके लिए आयोजक समिति द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं । समिति के उमेश गर्ग के अनुसार 25 जून को पुष्कर मेला मैदान में भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है ।
उल्लेखनीय है कि श्रावण मास में बाहर से हजारों की संख्या में प्रतिदिन शिवभक्त कावड़िये सरोवर में सुबह जल्दी स्नान-पूजा कर शिव अभिषेक हेतु पुष्कर सरोवर का पवित्र जल ले जाते है। इस बार अधिक मास (दो श्रावण) होने के कारण भी श्रद्धालुओं की आवक अधिक रहने की पूरी सम्भावना है।
इसके तुरन्त बाद भादवा मेला (रामदेवरा मेला) के श्रद्धालुओं की आवक हजारों की संख्या में रहेगी।
सरोवर में जाने अनजाने में कोई यजमान, श्रद्धालु के साथ किसी प्रकार की डूबने (अनहोनी घटना ना हो इस हेतु सरोवर के घाट पर प्रशिक्षित सुरक्षा दल तैनात करवाये, जिससे कि डूबने वाले श्रद्धालुओं को तुरन्त सहायता मिल सकें। आगन्तुक श्रद्धालुओं की आवक मेले की तरह बढ़ जाने से कस्बे एवं सरोवर के घाटों पर होने वाली मानवजनित कचरा / गन्दगी को तुरन्त सफाई हेतु अतिरिक्त सफाई कर्मियों की व्यवस्था की जायें।
साथ ही सरोवर के घाट पर ब्रह्म मुहुर्त में सुबह जल्दी ही अनेक यजमान स्नान करने पहुँच जाते हैं, इस हेतु नगर पालिका द्वारा विद्युत रोशनी की पुख्ता व्यवस्था करवाई जाये। तीर्थ नगरी एवं सरोवर के घाटों पर जमा होने वाली भारी भीड़ को नियन्त्रण के लिये अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की जाये।
ज्ञापन देने वालों में ट्रस्टी विमल पाराशर के साथ तीर्थ गोविंद पाराशर, संजय पाराशर मोजूद रहे।
Comments are closed.