:युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने की सड़क मार्च।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
बीपीएससी परीक्षा मे हुई धांधली और छात्रों पर लाठी चार्ज के विरुद्ध पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर किया गया बिहार बंद। बिहार बंद का मधेपुरा मे भी दिखा मिला जुला असर,शहर के कई दुकान बंद तो कई दुकाने दिखी खुली, युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मोहन मंडल के अगुवाई मे जबरण करवाया दुकान बंद और शहर मे किया सड़क मार्च, इस दौरान भारी संख्या मे युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार और बीपीएससी के विरुद्ध सड़क पर की जमकर नारेबाजी।
वहीं इस मौक़े पर मौजूद युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल ने बिहार सरकार और बीपीएससी को आड़े हाथो लेकर कहा कि आज 70वीं बीपीएससी परीक्षा मे हुई व्याप्त धांधली और छात्रों पर लाठी चार्ज के विरुद्ध री एग्जाम कि मांग को लेकर पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद है |
इसी कड़ी मे हम लोग मधेपुरा को भी बंद करवाया है जब तक बीपीएससी और बिहार सरकार के मुखिया नितीश कुमार री एग्जाम की घोषणा नहीं करते हैँ तब तक हमारा आंदोलन ऐसे हीं जारी रहेगा।