मधेपुरा। बिहार बोर्ड का छात्र सुशांत द्वितीय तो अंशु ने किया विद्यालय में प्रथम,लोगों ने दी शुभकामनाएं

C.K.JHA
By C.K.JHA

 

🔴 अनुत्तीर्ण छात्र अच्छी तैयारी कर बेहतर करने की कोशिश करें।

डेस्क बिहार न्यूज लाइव / मधेपुरा।

मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) एवं एन.के.वी.एम कोचिंग सेंटर का छात्र अंशु कुमार ठाकुर उर्फ सन्नी ने जहां 415 अंक {83 %} लाकर विद्यालय तथा कोचिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं  सुशांत कुमार झा ने 402 अंक {80.4%} लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, परिवार,गुरूजनों, विद्यालय, कोचिंग एवं गांव का नाम रौशन किया है।

बताते चलें कि अंशु कुमार ठाकुर उर्फ सन्नी के पिता संतोष ठाकुर गांव में ही जहां एक छोटा सा जेनरल स्टोर की दूकान चलाते हैं वहीं सुशांत कुमार झा के पिता चन्द्रानन झा फूटपाथ पर फूटकर कपड़ा विक्रेता का कार्य कर गरीबी में जीवन यापन करते चले आ रहे हैं। कहावत तो यही बनती दिखाई देती है कि “जहां चाह वहीं राह”। सुशांत पर ये कहावत एकदम सटीक बैठती है। सुशांत का कहना है कि मैं शुरुआत में दिव्या पब्लिक स्कूल खाड़ा का छात्र रहा जिसमें मुझे किरण मैडम ने पहली तालीम दी। उसके बाद आगे बढ़ते हुए कई निजी शिक्षकों के संरक्षण में अध्ययन कार्य किया है। जिसमें निजी शिक्षकों में चंदन झा सर, बचनेश्वर झा सर, सुभाषचंद्र झा उर्फ कृष्ण सर एवं अन्त में आलोक कश्यप सर के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक सुभाष मिश्रा एवं शशिकांत सुमन सर का भी अहम योगदान रहा। इस रिजल्ट में कमोवेश सभी शिक्षकों ने हमें बेहतर राह दिखाई है। सुशांत ने कहा कि आगे  इंटर में साइंस स्ट्रीम से अध्ययन करने की इच्छा है।

मालूम हो कि सुशांत कुमार एवं अंशु कुमार वैसे तो अनेक निजी शिक्षकों के सानिध्य में रहकर अध्ययन किया है पर 9वीं एवं 10वीं की तैयारी विशेषकर नील कमल विद्या मंदिर कोचिंग सेंटर खाड़ा के संचालक आलोक कश्यप के सानिध्य में रहकर ही किया है। जिसका प्रतिफल प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया जाना जा रहा है।

नीलकमल विद्या मंदिर के संस्थापक आलोक कश्यप ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी इस संस्थान से अंशु कुमार 415 अंक प्राप्त कर प्रथम एवं सुशांत कुमार झा ने 402 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर कोचिंग का नाम रौशन किया है। हम इनके साथ सभी सफल छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं देते हैं।

शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के सभी उत्तीर्ण छात्रों को खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुखिया ने कहा कि आगे आने वाले वर्ष की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र जमकर अभी से ही तैयारी करें और आजतक के विद्यालय के आए रिजल्ट को पीछे छोड़कर आगे आएं।

संपादक चंदन कुमार झा (सी.के.झा) ने कहा कि शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा का जो छात्र या छात्रा अगले साल बोर्ड परीक्षा में पीछे सभी रिकार्ड को तोड़ अच्छा परसेंटेज अंक प्राप्त करेगें वैसे तीन रैंक तक के बच्चों को दिव्या मानव कल्याण संस्थान (एनजीओ) खाड़ा द्वारा अगले वर्ष प्रोत्साहित कर सम्मानित करने का कार्य करेगी। श्री झा ने यह भी कहा कि अनुत्तीर्ण या कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र हतोत्साहित ना होकर आगे की परीक्षा की तैयारी बेहतर कैसे हो इसपर विशेषकर जोर देने की सलाह दी। निश्चित ही आगे रिजल्ट बेहतर होगा। उन्होंने सभी छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह, पूर्व सरपंच ललित नारायण राम, पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा, पैक्स प्रबंधक राजेश रंजन  उर्फ सोना, सेवा निवृत्त शिक्षक सुभाषचंद्र सिंह, पंडित मोहनानंद झा, शिक्षक शशिकांत सुमन,संजीव कुमार,अजय कुमार,पारस कुमार,दयानंद झा, सुभाष कुमार मिश्रा, सुभाषचंद्र झा,बचनेश्वर झा, दीपक ठाकुर,जयकृष्ण झा, गोपालचंद्र झा,सोहन ठाकुर,मुन्ना सिंह, दिनेश कुमार,आनंद कुमार झा,लक्की ठाकुर,नंदन कुमार झा,विभाकर झा, रविन्द्र कुमार सिंह सहित दर्जनों अभिभावकों ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Share This Article