गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-6 निवासी चंदन कुमार झा एवं इनके भाई एवं बहनों ने वास्तव में अपने माता-पिता रानी कामिनी झा एवं वेदाचार्य पंडित दिनेश झा, दादा स्व.चुनचुन झा सहित परिवार एवं गांव का नाम रौशन किया है जो छात्रों के लिए अनुकरणीय भी है।
बताते चलें कि स्व.चुनचुन झा को चार पुत्र गोपाल झा (किसान), केदार झा (फौजी),तीसरा वेदाचार्य पंडित दिनेश झा एवं चतुर्थ पंडित महंत झा जो संस्कृत से शास्त्री हैं।
🔴 वेदाचार्य पंडित दिनेश झा के बारे में एक झलक :
वेदाचार्य पंडित दिनेश झा की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रथमिक शिक्षा खाड़ा गांव में ही प्राप्त किया। इसके बाद बोर्ड तथा उपशास्त्री की पढ़ाई की। शास्त्री की पढ़ाई उन्होंने गुरूधाम आश्रम भागलपुर तथा आचार्य की शिक्षा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से की। पंडित स्व.चुनचुन झा मध्यम वर्गीय किसान परिवार से ताल्लुकात रखते थे। इनके तृतीय पुत्र पंडित दिनेश को तीन पुत्र चंदन कुमार झा,गंगेश कुमार झा, रामचंद्र झा एवं दो पुत्रियां चांदनी कुमारी एवं खुशबू झा हैं। पंडित दिनेश झा बताते हैं कि वो अपने परिवार के भरण-पोषण हेतु गांव से निकलकर 1994 में कलकत्ता (प.बंगाल) चलें गए थे। वहीं सनातनी पंडित का कार्य अनवरत करते रहे। कुछ दिन बच्चों को पढ़ाई हेतु गांव खाड़ा में छोड़कर हम कलकत्ता से आते-जाते रहे। इसी भगवत प्रेम व साधना का प्रतिफल मिला जो आज सभी बच्चों की पढ़ाई कलकत्ता से ही पूर्ण हुई। ईश्वर की अनुकंपा कहें आज दो पुत्र इंजिनियर है तथा दो पुत्री भी इंजिनियर है और तीसरे पुत्र का पढ़ाई जारी है।
🔴 ई. चंदन कुमार झा की जीवनी पर एक नजर :
पंडित दिनेश झा के बड़े बेटे ई.चंदन कुमार झा की जीवनी की बात करें तो खाड़ा में प्राथमिक शिक्षा लेने के बाद 2018 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कलकत्ता से किया। इसी साल 2018 में “कैम्पस सेलेक्शन” के जरिए “ELGI” कम्पनी ज्वाइन किया। इसी कम्पनी में 2020 में पदोन्नति पाकर अब “सेल्स इंजिनियर” के रुप में कार्यरत हैं। इंजिनियर चंदन कुमार झा ने कहा आगे की पढ़ाई भी अनवरत जारी है। आगे और भी कम्पीटीटिव एक्जाम देने की जानकारी भी दी है। वहीं द्वितीय सुपुत्र गंगेश कुमार झा कलकत्ता से ही “फिजियोलॉजी” से स्नातक कर रहे हैं तथा तृतीय सुपुत्र रामचंद्र झा “सिग्मा” कम्पनी पूना में “मैकेनिकल इंजीनियर” के पद पर कार्य कर रहें बताया है।
🔴 “चंदा”,”खूशबू” व “आरती” का भी एचिवमेंट ग्रामीण छात्रा के लिए प्रेरणा श्रोत है :
रही बात दो पुत्री की तो जहां चंदा कुमारी बीटेक कर “सिनवेव” कम्पनी में कार्यरत है तो वहीं खूशबू झा सिविल से “बीटेक” कर “साइनप्लस” कम्पनी में “डिजाइनिंग इंजिनियर” के पद पर कार्यरत है। सभी बच्चे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरूजनों को दिया है।इधर पंडित दिनेश झा के छोटे भाई महंत झा की पुत्री आरती भी “बीएनएमयू” मधेपुरा से स्नातक कर रही है। आरती अपनी शिक्षा का श्रेय अपनी माता पुतुल देवी एवं पिता पंडित महंत झा तथा गूरूजनों को दी है। सभी बच्चों को अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी है।
🔴 वर्तमान मुखिया ध्रुव कहते हैं :
खाड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने इ.चंदन कुमार झा सहित सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई की है। उन्होंने कहा कि डॉ.अंबेडकर का विचार इस परिवार पर सटिक बैठता है ।
“डॉ.आंबेडकर ने अपने जीवन में शिक्षा को सबसे अधिक महत्व दिया और उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही मनुष्य समृद्ध हो सकता है।”
उन्होंने कहा कि अंबेडकर की शिक्षा के महत्व को यदि हर परिवार और तबके के लोग समझ लें तो परिवार सहित समाज में बदलाव तय है। जैसा कि उदाहरण के तौर पर आप देख सकते हैं कि एक गरीब ब्राह्मण परिवार के सभी बच्चे शिक्षित होने के साथ-साथ रोजगार पाकर अपने परिवार के उन्नति में सहयोग कर रहे हैं। सभी बच्चे का अपने-अपने जॉब में जाना पंडित दिनेश झा के परिवार के लिए बेहद आनंदित कर देने वाला पल है। इसी खुशी में पंडित दिनेश झा (जो अब कलकत्ता में रह रहे हैं) अपने पैतृक गांव खाड़ा आकर 72 घंटे का भगैत कार्यक्रम रखवाकर बाबा ब्रह्म को याद कर (15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक) संबंधियों एवं परिवार जनों के साथ हर्ष भोज कार्यक्रम रखा। कहा जाय तो इस परिवार में सरस्वती के साथ-साथ लक्ष्मी का परम वास है। मुखिया ध्रुव कहते हैं कोई भी अच्छा छात्र जॉब के लिए कभी नहीं तरसते, बशर्ते उनका एक ही ध्येय हो पढ़ना और अपने लक्ष्य को पाना।
🔴 संपादक चंदन कुमार झा कहते हैं :
संपादक चंदन कुमार झा कहते हैं कि आज के समय में जो छात्र ये कहता है मुझे रोजगार नहीं मिलता उसके लिए इस परिवार के सभी बच्चे का हौसला प्रेरणादायक है। श्री झा ने कहा कि सभी बच्चे एक ध्येय के साथ अपने लक्ष्य को देखकर आगे बढ़ें, सफलता जरुर आपके कदम चूमेगी। झा ने सभी बच्चों को उनके कामयाबी हासिल किए जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है।
🔴 सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित चंद्रकांत झा कहते हैं :
इस सफलता के लिए पंडित चंद्रकांत ठाकुर ने सबसे पहले बच्चे के पिता पंडित दिनेश कुमार झा को धन्यवाद दिया। जिन्होंने बच्चों के पढ़ाई हेतु सजगता दिखाई। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा यदि ठान ले कि हमें कुछ कर गुजरना है तो वो किसी भी कार्य को पूरा कर सकता है। तत्पश्चात सभी बच्चों को आशीर्वाद के साथ बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर सभी बच्चे के सफलतम प्रयास के साथ-साथ उनके बेहतर कैरियर के लिए गोपाल झा,केदार झा, सूर्यकांत ठाकुर, शशिभूषण झा, श्यामाकांत ठाकुर, राघवेन्द्र झा, शशिकांत ठाकुर, गजेन्द्र झा, ललित नारायण ठाकुर,सुमन झा,रेवती रमण ठाकुर,दीपक कुमार ठाकुर, पूर्व सरपंच ललित नारायण राम, रविन्द्र कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा, पैक्स प्रबंधक राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
Comments are closed.