9 में बिहार को मिला कांस्य पदक।
12 सदस्यीय बिहार टीम में मशरक सारण की दीपशिखा शामिल
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: 67 वी नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स हैंडबॉल अंडर 19 बालिकाओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक सहित तीसरे स्थान की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 12 सदस्यीय बिहार टीम में सारण से एक , सिवान से चार जबकि एकलव्य केंद्र मैरवा से 7 खिलाड़ी शामिल थे।
सारण के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के 11 वी की छात्रा दीपशिखा कुमारी को बिहार टीम के साथ कांस्य पदक मिलने की खबर से मशरक सहित सारण के खिलाड़ी एवम खेल प्रेमियों में खुशी की लहर छा गई। राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में पिछले एक दशक से चल रहे गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिठाई खिला खुशी का इजहार किया। इधर विद्यालय के शिक्षको एवम अन्य ने बिहार टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। हरियाणा के हिसार में 9 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 11 – 10 गोल के अंतर से पराजित कर पहली बार अंडर 19 सेमीफाइनल में पहुंची बिहार टीम ने अपना पदक सुनिश्चित कर लिया था।
पूरी बिहार टीम एवम सारण से शामिल दीपशिखा को सारण जिला हैंडबॉल के मुख्य संरक्षक विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय , अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , विद्यालय प्रधान अरुण बरनवाल , सारण हैंडबॉल सचिव सह प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह , राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है।
Comments are closed.