हाजीपुर: वैश्य समाज तथा व्यापारी वर्ग पर बढ रहीं आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार वैश्य समाज ने दिया एकदिवसीय धरना
बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय (हाजीपुर)- स्थानीय गांधी चौक पर बिहार वैश्य समाज के तत्वावधान में एकदिवसीय धरना दिया गया । इस एकदिवसीय धरना का उद्देश्य वैशाली जिले में लगातार व्यापारी वर्ग एवं वैश्य समाज के साथ लूटपाट तथा हत्या की घटनाओं को लेकर था ।
अनुमंडल पदाधिकारी को दिए गये ज्ञापन के माध्यम से यह निर्दृष्ट किया गया है कि लगातार वैश्य समाज तथा व्यापारी वर्ग पर आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है जिसके कारण वैश्य समाज के लोग चिंतित है और इस क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई सही तरीके से नहीं किए जाने का आरोप लगाया है । अपनी माँग पत्र के माध्यम से बतलाया गया है कि वैश्य समाज के प्रतिनिधियों पर हुए झूठे मुकदमें वापस लिए जाएं, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन होंगे। इस मांग पत्र में वैश्य समाज पर हुए कुछ आपराधिक घटनाएं तथा वैश्य समाज के प्रतिनिधियों पर मुकदमें होने की सूची दी गई है ।
इस एकदिवसीय धरना में जिन वक्ताओं ने अपनी बातें रखी उनमें राजेश कुमार चौधरी, गंगा बाबू, पप्पू ,राजेश गाँधी ,ललन साह ,अजीत सोनी ,पंकज सोनी एवं राम प्रसाद साह थे ।इस एकदिवसीय धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार आजाद एवं संचालन हाजीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी,कृष्ण भगवान सोनी ने की ।
Comments are closed.