जयपुर: भाजपा नेताओं ने दी गिरफ़्तारी, सड़कों पर धरने पर बैठे जोशी, राठौड़,मीणा.

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज लाईव / जयपुर/ डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान भाजपा ने मंगलवार को जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन में पांच हजार से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए। हालांकि, पार्टी की और से दावा किया गया था कि इस प्रदर्शन में 40 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। लेकिन ऐसा देखने में नहीं आया ।

 

भाजपा की ओर सचिवालय का घेराव करने जा रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। इस दौरान पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया। प्रदर्शन का समय सुबह 11 बजे तय किया गया था, लेकिन कार्यकर्ताओं के नहीं पहुचने पर समय को बदलकर 12 और फिर 1 बजे किया गया। सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों के पहुंचने के बाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

 

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा आज सचिवालय का दरवाजा खटखटाने आई है। ये ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि ईडी के भूत ने कांग्रेस की नींद हराम कर दी है। अब ईडी नाथी के बाड़े तक जाएगी। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा ये सरकार पूरी तरह से नाकामयाब हुई है। आने वाले चुनाव में जनता इनका हिसाब करेगी। प्रदेशाध्यक्ष जोशी का यह जयपुर में सबसे बड़ा कार्यक्रम है ।

 

प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल में प्रदेश में 22 फीसदी भ्रष्टाचार बढ़ा है। हर विभाग में हो रही पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हो रहा है। वहीं, किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि अब भाजपा खनन और जल जीवन मिशन में हुए घोटाले का खुलासा करेगी।

 

 

Share This Article