बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा नेताओं ने आज जिला के प्रसिद्ध नैनी के द्वारकाधीश मंदिर में जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पूरे मंदिर प्रांगण में सफाई अभियान चलाकर मंदिर की सफाई की जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर भाजपा पुरे देश में 14 जनवरी से २२जनवरी रामलाल के स्थापना उद्घाटन तक पूरे देश के मंदिरों तीर्थ स्थानों की सफाई भाजपा कार्यकर्ता नेताओं द्वारा करनी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री स्वयं सभी मंदिरों में सफाई कर रहे हैं
इस घड़ी में आज भाजपा सारण द्वारा नैनी के द्वारकाधीश मंदिर, राम जानकी मंदिर एवं गढ़देवी माई पर सफाई अभियान चला कर सफाई की गई और देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया गया पूर्व राष्ट्र किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि पूरे भारतवर्ष के लिए घरों की बात है कि अयोध्या में 500 सालों के बाद कितने संघर्षों के बाद 22 तारीख को रामलाल अपने घर में विराजमान होंगे
इस अवसर पर जिले के सभी मंदिर मठ तीर्थ स्थान पर भाजपा के द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है एवं 22 तारीख को दीपोउत्सव सभी मंदिरों में किया जाएगा छपरा विधानसभा प्रभारी महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि प्रतिदिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर मठ एवं तीर्थ स्थानों की सफाई पूरे मनोयोग किया जा रहा है
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह , कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर ,सैनिक प्रकोष्ठ सहसंयोजक अखिलेश कुमार सिंह, मंडल उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजा सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, भानुप्रताप सिंह, अंकु सिंह, प्रवीण कुमार सिंह इत्यादि बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।
निवेदक
अर्द्धेन्दु शेखर
कार्यालय मंत्री
भारतीय जनता पार्टी छपरा ,