बिहार न्यूज़ लाइव /सुल्तानगंज डेस्क: प्रखंड क्षेत्र के महेशी पंचायत में रविवार को महेशी बूथ संख्या 94,95 पर पीएम नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय संवाद कार्यक्रम “मन की बात” के साथ-साथ परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया।वही तिलकपुर बूथ संख्या 99 में निर्दोष कुमार मिश्रा के द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। धूमधाम से कार्यक्रम को मना अटल बिहारी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। उनकी देश के प्रति योगदान को गिनाया गया।
साथ ही वह अमर थे अमर है अमर रहेंगे का नारा लगाया गया। बच्चों के बीच कलम कॉपी एवं मिठाइयां बांटी गई।इस दौरान कहा कि वह आधुनिक भारत के सबसे बड़े राजनीतिक भविष्य वक्ता थे। उन्हें सारा प्रोटोकॉल तोड़कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर जाकर उनके अस्वस्थ होने के कारण उन्हें भारत रत्न प्रदान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्दोष कुमार मिश्रा,मनोरंजन कुमार मिश्रा, समाजसेवी मुरारी मिश्रा, दीक्षित कुमार, कृष्णा पासवान, राहुल कुमार झा, लवली रानी, रंजू देवी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.